अलीगढ़ जेनिथ केमिस्ट्री क्लासेज पर परीक्षाओं से ठीक पहले कैरिअर कॉउंसलिंग एवं मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया जिसमें अविरल धारा के संस्थापकश्री अतुल सिंह ने बच्चो के ठीक समय पर कैरिअर के लिए जम्प लगाने विभिन्न परिक्षाओं की तैयारी के लिए मूल मंत्र दिए उन्होंने बताया कि सबसे पहले उद्देश्य निश्चित होना चाहिए उसके पश्चात उसके विषय मे जानकारी जुटाकर एकाग्रता के साथ तैयारी में जुटना चाहिए जिसके लिए अनेक उदहारणदेकर बच्चो को समझाया
मोटिवेशनल गुरु एवं दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार भाई श्री राजनारायण सिंह ने बच्चो से वार्ता करके जोश भरा उन्होंने कहा कि परिक्षार्थीओ को इस समय सोशल मीडिया से दूरी बना लेनी चाहिए और एकाग्र होकर तैयारी करनी चाहिए उन्होंने 5 मिनट सुबह और शाम एकाग्रता के लिए योगा भी बताया जिससे ध्यान उसी सब्जेक्ट मैं लगे जिसे पढ़ना शुरू कर रहे है उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी का उदाहरण देकर कहा कि कोई काम असम्भव नहीं है अन्त उन्होंने इन खूबसूरत लाइनों से बात को समाप्त किया जीत के लिए जुनून चाहिए, जिसमें हो उबाल ऐसा खून चाहिए। आसमां भी आएगा जमीन पर, बस आपके इरादे में जीत की गूंज चाहिए। जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है। आपके इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है। अभी तो नापी है मुठ्ठी पर जमीन। छूने को आसमान अभी बाकी है।