अलीगढ़,पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को सासनी गेट चौराहे पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई जिसमें राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष शरद सारस्वत ने कहा की हम नमन करते हैं ऐसे वीर सैनिकों को जो हमारे लिए अपनी प्राणों के बलिदान करते हैं और हिंदू छात्र वाहिनी के संस्थापक आदित्य पंडित जी ने कहा किपुलवामा में कायरता पूर्ण हमले की संपूर्ण भारतवर्ष निंदा करता है और शहीद हुए प्रत्येक जवान को भारत का प्रत्येक नागरिक अपनी श्रद्धांजलि प्रेषित करता है इस मौके पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री श्री गौरव तोमर जी गोरक्षा प्रदेश अध्यक्ष गौरव पंडित जी राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा ,महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू शर्मा जिला अध्यक्ष तुषार पंडित महानगर अध्यक्ष ताराचंद जिला अध्यक्ष गोरक्षा शरद राठी अलीगढ़ मंडल प्रभारी चिराग गुप्ता राहुल सारस्वत निर्मल कुमार रोहित चौहान विशाल ठाकुर ,अमित ठाकुर ,आदर्श प्रजापति मनोज राठौर उमेश कश्यप संजय सूर्यवंशी निर्मल प्रजापति प्रदीप कुमार योगेश महावर शुभम जौहरी रिंकू माहौर राहुल महावर इत्यादि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।