अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मुख्य अतिथि श्री जी एस प्रियदर्शी आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया।इस अवसर पर सम्मानित अतिथि पूर्व मुख्य सचिव महाराष्ट्र श्री चाँद गोयल,पूर्व डी जी पी महाराष्ट्र श्रीमती श्रीदेवी गोयल व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री जितेंद्र कुमार मलिक सचिव दीपक गोयल,अवि प्रकाश मित्तल अनिल खंडेलवाल, मनमोहन चावला आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर आयुक्त श्री जी एस प्रियदर्शी ने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्रों को आई टी व कंप्यूटर का ज्ञान भी लेना जरूरी है।उन्होंने मेधावी छात्रों को लगातार मेहनत करने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुक्त महोदय ने डॉ ललित उपाध्याय के मुख्य संपादन में प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ज्ञान पुष्प का भी विमोचन किया।उन्होंने ज्ञान महाविद्यालय व ज्ञान आई टी आई के मेधावी टॉपर्स छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों व कला पेंटिंग के कलाकारों को सम्मानित किया गया। ज्ञान महाविद्यालय के प्रबंधक श्री मनोज यादव,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता व उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति सिंह व वर्धा शर्मा ने किया।सांस्कृतिक संयोजन डॉ मुक्ता वार्ष्णेय द्वारा किया गया।