अलीगढ़ में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अलीगढ़ के महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी के आवाह्न पर विष्णुपुरी मण्डल के प्रभारी वैभव सैनी के नेतृव में कार्यक्रम संयोजक मण्डल महामंत्री शिब्बू वार्ष्णेय के द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस गंगा मन्दिर सुदामापुरी मनाया गया।।कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे । उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। मण्डल प्रभारी वैभव सैनी समेत भाजयुमो पदाधिकारी ने हिंदुत्व विचार धारा के प्रतीक दीनदयाल उपाध्याय जी की वंचित तबके के प्रति उनकी सेवा भाव को याद करते हुए उन्हें समर्पण राशि श्रद्धांजलि के साथ अर्पित की गयी। इस मौके पर भाजयुमो महानगर मंत्री प्रशान्त पाठक, सचिन वार्ष्णेय पेठा,मण्डल महामंत्री गौरव ठाकुर,ऐश्वर्या वार्ष्णेय,सुनील राजपूत,हिमांशु सैनी,देवेंद्र वार्ष्णेय,गोलू चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।