इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ पहल द्वारा यमुना मैया मथुरा पर चुनरी मनोरथ धर्मार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सभी सदस्याओं ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कारज को पूरा किया। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष ज्योति मित्तल,अध्य्क्ष अनीता वार्ष्णेय,सचिव पूनम वार्ष्णेय,आई पी पी मनीषा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष नीता वार्ष्णेय,एम एम सी रोली वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष तनुजा गुप्ता,आई एस ओ दीपाली अग्रवाल,जॉइंट सेक्रेटरी डॉली वार्ष्णेय,एडिटर आरती वार्ष्णेय, भारती गुप्ता, मीनाक्षी मित्तल,चन्द्रा सिंघल,रंजना, अनीता,अल्का वार्ष्णेय,वरिजा गुप्ता,आदि मौजूद रहे।मुख्य संयोजिका नीता वार्ष्णेय व मनीषा गुप्ता थी।इस अवसर पर कई सदस्याओं की सासु माँ ने भी दर्शन का लाभ उठाया व अपना आशीर्वाद दिया सभी को। यजमान के रूप में संजय वार्ष्णेय,उमेश गुप्ता,संजय कृष्णा,आलोक गुप्ता,राजीव गुप्ता व योगेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे ।