अलीगढ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह सदैव कलक्ट्रेट में फरियाद लेकर आने वालों की समस्या का संज्ञान लेकर निस्तारण करते हैं । इसी के क्रम में आज जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने आज दो गरीब महिलाओं श्रीमती रानी पत्नी दिनेश सराय रहमान,श्रीमती चंद्रवती पत्नी नन्नूमल रघुवीरपूरी को अंत्योदय कार्ड प्रदान किये जिसे पाकर उन्होंने जिलाधिकारी व डीएसओ का आभार जताया इसके साथ ही डीएसओ चमन शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा दो गरीब लोगो को अंतोदय कार्ड प्रदान किया गया है।तथा जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश है कि जो वास्तविक पात्र है उसे शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य दिया जाए।