अलीगढ़ सारसौल स्थित विद्या मंदिर हाई स्कूल में छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया। जिसमें नौंवी की कक्षा के विधार्थीयों ने दसवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने छात्र छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद पंकज दीक्षित, सपना दीक्षित, रविंद्र उपाध्याय, शिवानी वार्ष्णेय, दीपक, प्रशांत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।