अलीगढ़। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अलीगढ़ के हजारों युवा प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। इसके लिए भाजपा युवा मोर्चा ने रणनीति तैयार कर ली है। युवा मोर्चा कार्यकर्ता गली-मोहल्लों तक पहुंचकर युवाओं से प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने की अपील करेंगे और 8866288662 पर मिस्ड कॉल करके अपने हस्ताक्षरों के साथ शरणार्थी नागरिकों को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। इस अभियान में युवा मोर्चा कार्यकर्ता जुट गए हैं और 10 फरवरी तक हजारों युवा प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे। यह जानकारी महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी ने दी। भाजपा बारहद्वारी कार्यालय पर हुई बैठक को भाजपा के महानगर मीडिया संपर्क प्रमुख वैभव गौतम ने संबोधित किया। बैठक में भाजयुमो अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मधुलिका राघव, अनुसूचित मोर्चे के अध्यक्ष संदेश राज, अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष इमरान सैफी, युवा मोर्चा के महामंत्री शिवम अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी आशीष शर्मा, किसान मोर्चा के महामंत्री अशोक शर्मा, मंजू सैनी, वर्षा गौड़, राजकमल सोनकर आदि मौजूद रहे।