अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय द्वारा प्रतियोगी परीक्षा समिति सहयोग से ज्ञान भवन में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा निःशुल्क मॉक टैस्ट मंगलवार को आयोजित किया गया।इस टैस्ट में विभिन्न बीएड कॉलेज, संस्थानों के साथ महाविद्यालय के बीएड, डी एल एड प्रशिक्षणार्थियों व टेट पास अभ्यथियों ने भी प्रतिभाग किया। प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने कहा कि ज्ञान महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने व पूर्वाभ्यास के लिए इस मॉक टैस्ट का आयोजन किया गया है। परीक्षा प्रभारी उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल ने बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का मॉक टैस्ट आयोजित किया गया जिसमें 142 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।इस तरह की परीक्षाएं लगातार आयोजित की जाती रहेंगी।परीक्षा सह संयोजक डॉ वी के वर्मा ने बताया कि इस टैस्ट में ज्ञान महाविद्यालय, आइआइएमटी,मदर टेरेसा कॉलेज,प्रेम एजुकेशनल कॉलेज,विवेकानंद कॉलेज सहित दस कॉलेजों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।इस परीक्षा को सफल बनाने में अखिलेश कौशिक,शिवानी सारस्वत,डॉ ललित उपाध्याय,मोहम्मद वाहिद,डॉ प्रशांत शर्मा,डॉ आभा कृष्ण जौहरी,आर के शर्मा,भावना सारस्वत,रवि कुमार,शोभा सारस्वत,ललित कुमार,मेघा अरोरा,वर्धा शर्मा,कविता चौधरी,लख्मी चंद, गिर्राज किशोर,ममता गौतम,डॉ मुक्ता वार्ष्णेय,डॉ बीना अग्रवाल,डॉ ज्योति सिंह,सुचेता सिंह आदि प्राध्यापको का सहयोग रहा।
अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता