एटा में राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के तत्वावधान में आयोजित एटा महोत्सव 2020के अन्तर्गत भव्य मचं पर प्रस्तुत कार्यक्रमो की श्रृखंला में आज सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार राकेश कश्यप के संयोजन में आयोजित किऐ गऐ लोकगीत एवं लोक नृत्य कार्यक्रम में मिनी लुक्का ने मचं पर “खाली डिब्बा खाली बोतल एवं डैडी कूल कूल तथा मैला मे चल मेरी भांवी गलबहियां डार के -कर दंगे उधम देवर लुक्का बजार के “”.आदि गीतो पर मस्तानी अदाऐं बिखेरकर दर्शको को थिरकने व झूमने के लिए विवश कर दिया ! इसके अतिरिक्त हुरियारी फूलों की होली पर गाऐ गीत ‘ सुन ले ब्रजभान की छोरी व अरे रे मै तो ओढ चुनरिया जाऊंगी मैले मे ” तथा सत्यम शिवम सुन्दरम आदि गीतो पर लुक्का एन्ड पार्टी ने दर्शको की तालियाँ बटोरी ! कार्यक्रम में कु0 रोशनी सिसौदिया उर्फ मिनी सपना चौधरी ने हरियाणवी गीत बदली बदली लागे पर बेहतरीन न्रत्य किया तथा पत्रकार
अभिषेक शर्मा ने फिल्म अभिनेता शाहरूख खान, नाना पाटेकर व शक्ति कपूर की मिमेकरी कर दर्शकों को हंसाया! अतिथियों के समान मे विश्व भारती पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा गाऐ स्वागत गीत पर उन्हे कार्यक्रम के उदघाटन अतिथि दिनेश चन्द गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता व मुख्य विकास अधिकारी मदन वर्मा व जिला विकास अधिकारी एस एन सिह कुशवाह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय अग्रवाल द्वारा मेडिल देकर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम मे नगर पालिका परिषद अघ्यक्ष श्रीमती मीरा गांधी सहित विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री राजू आर्या सहित डॉ0 लोकमन दास पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर स्वागत पचौरी , विश्व भारती पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डं0 विकास सक्सेना \व पूर्व विधायक उदयवीर सिंह राठौर, इंजी नूर मौहम्मद खान, डॉ0 योगेश यादव, डॉ0 रवीन्द्र कुमार जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, डॉ0 आर एस यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष आई ए एस ए ऑफ इंडिया , डॉ0 क्रष्ण कुमार व सीएमओ स्टेनो मुकेश कुमार व दीपक पान्डेय सहित जनपद के पत्रकारो का माल्यार्पण कर
अभिनदंन किया गया ! कार्यक्रम में राजबहादुर उपाध्याय , नेत्रपाल सिह चौहान, महेश सोलंकी, अकरम खान, राजू कश्यप, महेश वर्मा, बबलू चक्रवर्ती, आशू शर्मा, रामप्रसाद माथुर, अमित माथुर, जसवंत यादव, भरत वर्मा, विजय वर्मा, देवेन्द्र लोधी, दिनेश चन्द्र शर्मा, प्रमोद लोधी, राज वर्मा , प्रवीन पाठक, जय प्रकाश वर्मा, रवीन्द्र गोला, राजेश गुप्ता, सुनील यादव, सचिन यादव, राहुल वर्मा, आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की ! अन्त में सहसंयोजक देवांश वर्धन कश्यप ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया