अब आयोजक भी बचते फिर रहे है लोगों से फोन भी कर दिया बंद
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का अलीगढ़ में आज शाम को डांस शो प्रस्तावित है और सपना चौधरी भी अपने फेसबुक वॉल पर आने की कह रही हैं, मगर हकीकत यह है कि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। यह जानकारी मिलने के बाद आयोजक बचते फिर रहे हैं। जारी किए गए एंट्री पास पर अंकित एक मोबाइल नंबर बंद है, दूसरा कोई जवाब नहीं दे रहा है।