Homeराज्यअलीगढराष्ट्र भक्त वीर वीरागंना संस्था के द्वारा पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुए हमले एवं सिख समाज के युवक की नृशंष हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
राष्ट्र भक्त वीर वीरागंना संस्था के द्वारा पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुए हमले एवं सिख समाज के युवक की नृशंष हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
अलीगढ़ में राष्ट्र भक्त वीर वीरागंना संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को रामलीला मैदान पर पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुए हमले एवं सिख समाज के युवक की नृशंष हत्या के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । हाथों में पाकिस्तान मुरदाबाद – इमरान खान मुरदाबाद की तखतिया लेकर संस्था के सैकड़ों पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा धर्म प्रचारक सरदार भूपेनद्र सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए ।संस्था की अध्यक्षा राष्ट्र भक्त स्नेहा शर्मा ने कहा ननकाना साहब पर हमला हमारी आत्मा पर हमला है ।सिख युवक की हत्या करना एक कायरता पूर्ण कृत्य है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है । हमारी संस्था सदैव सिख समाज के साथ खड़ी है ! संस्था के अतुल पाराशर अनुपम जैन , शिवा ठाकुर ‘ सतीश शर्मा जी अजीत शर्मा ने कहा पाकिस्तान में कानून नाम की कोई चीज नहीं है । पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय तथा उनके धार्मिक स्थलो पर हमला करना पाकिस्तान की नीच हरकत दर्शाती है ।भारत तथा सभी देशों को इस विषय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए । देश और धर्म के लिये सिख समाज के बलिदानों को कभी भुलाया नही जा सकता ! इस अवसर पर नवीन वार्ष्णेय , सुधांशु गौतम, मोहित पाठक , नरेन्द्र शर्मा , कैलाश चौधरी, गिरीश ठाकुर , विक्की गुप्ता, मयंक बंसल सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे ।