Homeराज्यउत्तर प्रदेशगौआश्रय स्थल में कोई भी पशु भूख व ठंड के कारण मृत पाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही डीएम राकेश कुमार मिश्र
गौआश्रय स्थल में कोई भी पशु भूख व ठंड के कारण मृत पाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही डीएम राकेश कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित समस्त गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था बनाए जाने हेतु बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त वीडियो एवं जिम्मेदार अफसरों को निर्देशित किया कि सभी गौशाला में पुआल और हरा चारा के साथ-साथ पशु आहार की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में 200 गोवंश की क्षमता वाले 9 अतिरिक्त गौशाला बनवाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त वीडियो एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी गौआश्रय स्थल में कोई भी पशु भूख व ठंड के कारण मृत पाया जाता है तो संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा जिम्मेदार अफसरों को ही जिम्मेदारी का कार्य दिया जाता है।अक्सर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते हुए कार्य में दिलचस्पी लें।उन्होंने यह भी कहा कि जिन आश्रय स्थलों में चरही और सेट पर्याप्त मात्रा में नहीं है वहां पर अतिरिक्त चरही एवं सैड बनवाने का कार्य प्रथम प्राथमिकता पर शुरू किया जाए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,समस्त वीडियो एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।