अलीगढ़, 01 जनवरी श्री शिव भक्त सेवा समिति द्वारा सर्व समाज के कल्याण के लिए नव वर्ष 2020 के प्रथम दिन बुधवार को सिद्ध पीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर पर महादेव का नवम रुद्राभिषेक, विशेष पूजन ,विशाल भंडारे व भजन संध्या का आयोजन किया इस आयोजन में अनेकों भक्तों ने महादेव के दरबार में उपस्थित लगा, पूरे साल के लिये आशीर्वाद लिया। सिद्धपीठ खेरेश्वर धाम में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में समिति के प्रधान सेवक मनीष अग्रवाल वूल ने बताया कि मंदिर में सभी भक्तों के कल्याण के लिए महामंडलेश्वर हरिकांत जी हरिहर व नरवर के आचार्यों की टीम द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गयी। सेवादार पंकज धीरज नें बताया कि सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने दर्शन लाभ लेने के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया। साथ ही, राधे संकीर्तन मण्डल द्वारा आयोजित भजन संध्या का आनन्द भी भक्तों ने लिया। नये साल में युवा वर्ग में नये सकारात्मक जोश का संचार करनें व नागरिकों- व्यापारियों पर गणेश जी ,महादेव बाबा व माँ लक्ष्मी की कृपा पूरे साल स्वास्थ्य व संपन्नता के रूप में बनाये रखने के लिए इस अनुष्ठान का आयोजन किया गया था।इस दौरान महामंडलेश्वर हरिकांत जी हर हर ,स्वामी गोविंदा व समिति के पदाधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।जबकि कार्यक्रम में सेवादार कमल अग्रवाल, संजीव किराना,अजय अग्रवाल, ठा.सतपाल सिंह,बंटी चौधरी, मुरली तिलकधारी,स्वप्निलN वार्ष्णेय,मोनू जुपिटर, पीयूष पेंटच आदि उपस्थित रहे।