अलीगढ़ में विकास कोचिंग सेन्टर गभाना पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तहसील गभाना ने भारत सरकार द्वारा लाये गये नागरिकता काननू का खुल कर समर्थन किया और एक बैठक का आयोजन कर क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ शीलेन्द्र पाल सिंह जी एंव ब्राहमण् महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा जी एंव रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष तरूण प्रताप सिंह जी एवं कुछ हिन्दूवादी नेताओ पर नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में सेटर पॉइट पर शांति पूर्ण तरीके से हनुमान चलीसा का पाठ करने एंव पुलिस प्रशासन का समर्थन करने पर प्रशासन द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मुकदमा दर्ज कर की गयी कार्यवाही की कठोर शब्दों में निंदा की गयी एंव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तहसील गभाना द्वारा रोष व्यक्त कर सभी हिन्दूवादी नेताओ पर एंव क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ शीलेन्द्र पाल सिंह जी पर लगे सभी मुकदमे वापस लेने की मांग की गयी अगर ऐसा नहीं होता तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तहसील गभाना आंदोलन के लिए विवश होगी कार्यक्रम में
जिला उपाध्यक्ष . कुं आनंद वर्धन सिहं जिला संगठन मंत्री .कृष्णा ठाकुर जिला संगठन मंत्री . गोपाल चौहान महानगर महासचिव . गोविन्द पाल सिंह तहसील अध्यक्ष . विवेक प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष चण्डौस. विक्की चौहान विकास गुरू . उमेश जादौन .अमित कुमार सिंह . ओमवीर सिहं . अशुमन दीपक जैन. सिंह .शिवम ठाकुर .भूपेन्द्र सिंह . बंन्टी ठाकुर . कौशल वर्मा .यश कुमार राना उर्फ भूरा ठाकुर आदि लोग उपस्थिति रहे