अर्चना फौजदार ने अलीगढ़ का नाम रोशन कर बढ़ाया महिलाओं का मान
मेरे जीवन का सबसे प्रिय एवं विशिष्ट सम्मान है यह मेरा सम्मान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुप्रसिद्ध राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में यह सम्मान राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती सुनीता बंसल पूर्व डीजीपी महेश चंद्र एवं रूबरू फाउंडेशन के अध्यक्ष इरशाद राही जी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। कार्यक्रम में आईएएस डॉ बी आर डी तिवारी जी को “गौरव श्री” सम्मान एवं आईपीएस श्री आब्दी जी को “शौर्य श्री “सम्मान ,डॉ सुनीता बंसल राज्य महिला आयोग को “सेवा श्री” से नवाजा गया । मैं सभी गणमान्य एवं आदरणीय महानुभावों का ह्रदय से धन्यवाद देती हूं। उन सभी के सामने काव्य पाठ करने का मौका मिला। कार्यक्रम में हरियाणा राजस्थान बिहार और उत्तराखंड आदि देश भर से 50 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। में संस्था के प्रमुख इरशाद राही जी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।यह सम्मान अपने शहर अलीगढ़ को समर्पित करती हूं और इसका श्रेय अपने परिवार और शुभचिंतकों को देती हूं साहित्य हमारी धरोहर है और हमें उसे और बढ़ाना चाहिए। मेरे साझा काव्य संग्रह जल्दी ही प्रकाशित होने वाले हैं।
अर्चना फौजदार ने अलीगढ़ की जनता से कहाँ की आप सभी के स्नेह प्रेम और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद