अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुमंगला योजना की समीक्षा हेतु बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध को निर्देश देते हुए कहे कि जनपद में जो भी पात्र बालिकाएं हैं उन्हें तत्काल पात्रता सूची में शामिल करते हुए योजना से आच्छादित करेंl समीक्षा के दौरान योजना के अंतर्गत पर्याप्त मात्रा में पंजीकरण न किए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रोवेशन अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए डॉक्टर को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जो स्टेज फर्स्ट और सेकंड के बच्चे हैं जिन का टीकाकरण किया जाना है, उन्हें तत्काल पंजीकृत कर टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा इन कार्यों में तेजी ना आने की दशा में संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बीएससी एवं डीआई एस गोविंद को निर्देश देते हुए कहा कि जो स्टेप 5 और 6 के बच्चे हैं उन्हें तत्काल पंजीकृत कर योजना से आच्छादित करें उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में जिस अधिकारी द्वारा लापरवाही किया जाना पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अमर नाथ राय,मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव व संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
अम्बेडकर नगर जिला
संवाददाता संजय शर्मा