अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर अमिताभ चतुर्वेदी एआरटीओ प्रवर्तन और लोकेश राजपूत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज ने अभियान चलाकर डग्गेमार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जिसमे पनेठी मार्ग पर डग्गामार वाहनों 1 बस, 2 मैजिक, 7 ऑटो का चालान किया तथा सूत मिल चौराहे से सवारी भर कर आनंद विहार तक संचालित होने के अभियोग पर 5 बसों
का चालान किया गया जिसमें 2 बसों को बन्ना देवी थाने में बंद कर दिया गया।इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर की जाती रहेगी जिससे अवैध संचालन को नियंत्रित किया जा सके