अलीगढ़ आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय की ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति व एन एस एस के सहयोग से पहल कार्यक्रम के अन्तर्गत जरुरतमंदों के लिए महाविद्यालय व ज्ञान आईटीआई के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने अपने घरों से पुराने व गर्म कपड़ों को एकत्र कर उन्हें मलिन बस्तियों व पिलखना चौराहे पर भट्टों पर लोगों को वितरित किए।प्रबंधक मनोज यादव ने कहा कि ज्ञान महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कई वर्षों से पहल कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को वस्त्रदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया जा रहा है।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने छात्रों के द्वारा किये गए वस्त्र दान को अनूठी पहल बताया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल प्रभारी डॉ विवेक मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय,डॉ नरेंद्र सिंह,डॉ दुर्गेश शर्मा,प्रवीण कुमार,अनुदेशक रामबाबू आईटीआई,मोहम्मद वाहिद,के डी सिंह सहित छात्राएं,छात्र व ज्ञान आईटीआई के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।