मध्यप्रदेश खंडवा राष्ट्रीय कैडेट कोर मुख्यालय इंदौर में खंडवा की प्रतिभावान छात्रा इशिता शाह को 36 एम पी बटालियन एनसीसी की जूनियर विंग का बेस्ट कैडेट घोषित किया गया है।वस्त्र विक्रेता संघ के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इशिता पूर्व में भी कई बार जिला स्तर पर,राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुकी है।सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा तथा वस्त्र व्यवसाई निखिल शाह व गृहणी श्वेता शाह की बेटी इशिता बड़ी होकर देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की इच्छा रखती है।विगत दिवस इंदौर में संपन्न कार्यक्रम में उसे 36 एमपी बटालियन एनसीसी की जूनियर विंग का बेस्ट कैडेट (रैंक वन) घोषित किया गया साथ ही प्रमाण पत्र और नगद राशि से सम्मानित किया गया।उक्त उपलब्धि पर शाला प्रबंधन,एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी और शुभचिंतकों ने उसे बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।