अलीगढ़ के घंटाघर स्थित सुभाष चौक पर उत्तरप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा हैदराबाद में हुई दुःखद घटना के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुआई करते हुए प्रदेश महासचिव कुँवर गौरांग देव चौहान ने बताया कि पुरा भारत वर्ष एसी जगहन समस्या से जूझ रहा है और सरकार इसके खिलाफ कोई भी उचित कदम नही उठा रही है एसी दुःख की घड़ी में हम सब को एक होकर किसी ऐसे कानून को लागू करना चाहिए जिससे एसा कृत करने वालो की रूह तक काप जाए। युवा कांग्रेस ये मांग करती है कि जो ऐसे अपराधी है उनको जेल में डालने के वजाए तत्काल प्रभाव से फांसी की सज़ा सुना कर लटका दिया जाए। ताकि कोई भी एसा बुरा काम करने की हिम्मत तक न करे जिससे हमारे देश की बहन-बेटी सुरक्षित देश मे घुम सके। गौरांग चौहान ने बताया कि युवा कांग्रेस पुरे देश एवं प्रदेश में पीड़ित परिवार के न्याय के लिए सड़कों तक लड़ाई लड़ेगी ओर इस गूंगी-भेरी सरकार को नींद से जगाने का काम करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूबी तोमर, रितिका तोमर, वर्षा ठाकुर, शिखा तोमर, करुणा चौहान, सीमा सिंह, माया गुप्ता, स्वाति गुप्ता,ठाकुर अमित सिंह, शेखू, मनोज सिंह, अमान, शिवम राज, शहनवाज़, गौरव प्रकाश, शेरू,रवि गुंजल, नोनू पंजाबी, राशिद, कपिल पाठक, ललित, आरिफ, मो० शारिक, शमशाद,नीरज जाटव, उमेश ठाकुर, कृष्णा पराशर, अमास, दिलशाद,राहुल यादव, कुणाल राज, बृजेश कुमार, आशिक़, जॉर्डन, इमरान, अली आदि लोग उपस्तगीत रहे।