अलीगढ़ के जी.टी.रोड स्थिति संत फिदेलस स्कूल में पृथम खेल दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि के .डी.सिह, कबड्डी कोच अर्जुन सिंह, कबड्डी खिलाड़ी अंशू सिंह व आशीष नागर ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस
अवसर पर विभिन्न प्रकार की रेस जिसमें २०० मी.की रेस छात्र पृज्ञान तोमर व छात्रा मोनिका शर्मा पृथम रहे। बाधा दौड़ में सैंट पीटर्स हाउस प्रथम रहा तथा रिले दौड़ में सैंट फ्रांसिस हाउस (ग्रीन) प्रथम रहा। साथ ही विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी संपन्न हुए। अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समाप्त हुआ।