अलीगढ़ हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाउपाध्यक्ष व छात्र नेता आदित्य पंडित ने ज्ञानसरोवर स्थित अपने कार्यालय पर बैठक कर अलीगढ को रामगढ बनाने की मांग को लेकर एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की छात्रनेता आदित्य पंडित ने कहा की अलीगढ का नाम लगभग 300 वर्ष पूर्व मराठा साम्राज्य और जाट राजाओं की रियासत में रामगढ हुआ करता था परन्तु जब मुग़ल आक्रांताओं ने रामगढ पर हमला कर अपनी कुटिल चाल से युद्ध में पराजित कर दिया तो जबरन रामगढ को नजफ़ खान नमक नवाब ने अलीगढ में परिवर्तित कर दिया आज जब प्रदेश की सरकार अन्य शहरों व जनपदों को उनका पुराण नाम दे रही है तो अलीगढ को भी उसका वास्तविक नाम प्रदान किया जाए जिससे की शहीद हुए वीर जाट योद्धाओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके हम शीघ्र ही इस सन्दर्भ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलेंगे और जनपद में चरणबद्ध तरीके से इसके लिए आंदोलन चलाया जायेगा।
हिंदूवादी संगठन के मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त ने कहा की रामगढ नाम होने से निश्चित ही हमारे युवाओं के अंदर अपने राष्ट्र व देश के लिए बलिदान देने वाले योद्धाओं का शहीद होना एक नई ऊर्जा का संचार करेगा । और अलीगढ़ को अपना पुराना नाम मिलकर अलीगढ़ के सभी शहीदों का सम्मान होगा।