अलीगढ़ – सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में प्राचीन गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दिल्ली गेट हरीगढ़ में बनविशाल कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ जिसमें हजूरी रागी जत्था के भाई विक्रम सिंह जी व बाबा संत सिंह जी मिट्ठा खुआ आगरा बालों ने गुरु साहब के जीवन पर प्रकाश डाला व कीर्तन सुना कर संगत को निहाल किया और बताया कि नाम जपो कीर्तन करो और इस मौके पर विशेष तौर पर ए डी एम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक धर्मेंद्र, महानगर संचालक अजय, शहर विधायक संजीव राजा, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, आहुति संस्थापक अशोक चौधरी, मुकेश राजपूत, बजरंग दल महानगर संयोजक गौरव शर्मा, बजरंग दल महानगर उपाध्यक्ष मयंक, सुशील, आलोक शिवाजी, विष्णु ठाकुर, ईशान श्रीवास्तव, विजेता शर्मा, गौ सेवक जुबिन, कृष्ण कुमार कन्हैया, उपस्तिथ रहे और संगत ने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया उपरांत गुरु का अटूट लंगर बर्ताया गया । गुरुद्वारा कमेटी प्रधान नरेंद्र सिंह सेक्रेटरी हरमीत सिंह खजांची मनोज भीलवाड़ा सतपाल सिंह विपिन संजू पहाड़िया दीप सिंह नितिन संजय संदीप भी मौजूद रहे उपरांत संगत ने दीपमाला आतिशबाजी का आयोजन किया।