( 24 चित्रों को मात्र 10 दिन में बनाकर अलीगढ़ के शिवाशीष शर्मा ने किया अलीगढ़ का नाम रोशन प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा )
अलीगढ़, जनपद के मशहूर चित्रकार शिवाशीष शर्मा ने करतारपुर कॉरिडोर में 24 चौबीस पेंटिंग्स लगाईं। करतारपुर कॉरिडोर का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 नवम्बर को किया गया था। प्रधानमंत्री ने इन पेंटिंग्स की तारीफ भी की। चित्रकार शिवाशीष शर्मा ने बताया कि गुरू नानक देव तथा सिक्खों के सभी गुरुओं के ऊपर आधारित इन 24 चित्रों को मात्र 10 दिन में बनाया गया है । दिल्ली तथा अलीगढ़ के चित्रकारों ने मिलकर दिन रात मेहनत करके यह पेंटिंग तैयार की । उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को उन्होंने तथा उनकी टीम ने यह पेंटिंग्स बनानी शुरू की तथा 30 तारीख तक यह सभी पेंटिंग तैयार हुईं और 30 अक्टूबर को वे अपनी टीम के साथ करतारपुर कोरिडोर रवाना हुए और 7 दिनों में उन्होंने यह पेंटिंग्स फ्रेम करवाकर जमीन से 20 फीट ऊपर लगवाईं। 8 नवंबर को वह अपना सारा कार्य समाप्त करके वापिस अलीगढ़ पहुँचे। शिवाशीष इसका सारा श्रेय अपने चित्रकारों को देते हैं। शिवाशीष शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली तथा गोवर्धन वाले दिन भी पूरे दिन तथा पूरी रात चित्रकारी का कार्य किया गया था ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके। दिल्ली के बहुत बड़े आर्किटेक्ट द्वारा शिवाशीष को यह कार्य दिया गया । चित्रकार शिवाशीष शर्मा अलीगढ़ के मशहूर वरिष्ठ कवि प्रेम किशोर पटाखा के सुपुत्र हैं। कवि पटाखा ने बताया कि शिवाशीष को राष्ट्रपति द्वारा बेस्ट आर्टिस्ट का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।