अलीगढ़ उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में ग्यारह से अठारह नवम्बर तक चलने वाले चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ एस पी क्राइम डॉक्टर अरविंद कुमार व ए एस पी मृदुल पटेल को सुरक्षा कवच पहना कर किया | वहीं एस पी क्राइम व ए एस पी ने बच्चों को चॉकलेट व बिस्कुट देकर हौसला अफजाई की। इसके उपरांत चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा मंडलायुक्त अजयदीप सिंह, जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, महिला शक्ति केंद्र, महिला थाना, थाना क्वार्सी, आदि स्थानों पर जाकर सुरक्षा बंधन बांधे। चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया गत वर्षों की भांति संस्था इस वर्ष भी ‘चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह’ मना रही है, जिसके अंतर्गत सप्ताह भर लोगों के बच्चों के प्रति संवेदनशीलता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जायेंगे जिसमें बारह नवम्बर को रेलवे स्टेशन, सेंटर पॉइंट आदि स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान, तेरह
नवम्बर को शाहजमाल में पतंग प्रतियोगिता, चौदह नवम्बर को चाइल्डलाइन कार्यालय को बच्चों के साथ पार्टी का आयोजन, पंद्रह एवं सोलह नवम्बर को धनीपुर माध्यमिक स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं अठारह नवम्बर स्कूली छात्रों को स्थानीय अख़बार के कार्यालय का भ्रमण कराया जायेगा इस अवसर पर उड़ान सोसायटी के सचिव ललित उपाध्याय, समन्वयक शीरीन राजेन्द्र, टीम सदस्य, नीलम सैनी, नदीम अहमद, रेय्यान अहमद, भारत सिंह, बॉबी, निर्मल देवी, लक्ष्मी देवी, इंटर्न आमिर अली, हितेश कुमारी, आदि उपस्थित रहे।