अलीगढ़ लगभग 25 राज्यों में सामाजिक लोगों एवम पत्रकारों के हितों की रक्षा कर रहा अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति अलीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम चंद्रभूषण सिंह जी की माता जी के पिछले दिनों हुए स्वर्गवास के के बाद डीएम अलीगढ़ के आवास पर जाकर डीएम से मिला एवं संगठन की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त की ।अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा डीएम की माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रधांजलि अर्पित कर कुछ पलों का मौन धारण भी किया गया,तो वहीं इस मौके पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों में मण्डल अध्यक्ष मुशीर अहमद,
जिलाध्यक्ष तपन शर्मा एवं प्रदेश युवविंग संयोजक खालिक अंसारी, पश्चिमी उ.प्र.प्रभारी (महिला विंग, शशि गुप्ता ओपी पांडेय,अलीगढ़ इकाई के संरक्षक बीएन शर्मा, डीएस राघव,मुख्त्यार अहमद,सत्यवीर सिंह,रूबी तौमर,विजय,अन्नू,शालिनी,नीतू कपूर ,विजय गोरना, नवाब, शिराज आदि मौजूद रहे।