बन्नादेवी पुलिस ने मौके पर पकड़े गोकशी करने वाले दो युवक
अलीगढ़ गोपाष्टमी के पावन दिन पर प्रातः 8:00 बजे सराय रहमान में दो लोग गोकशी करते पुलिस ने रंगे हाथ पकड़े। पुलिस तत्काल उन्हें थाना बन्नादेवी ले आई। पकड़े गए दोनों लोगों का नाम क्रमश से अशरफ जो कि पूर्व सभासद का भाई है और दूसरा वकार है। सूचना मिलने पर अलीगढ़ की पूर्व महापौर शकुंतला भारती एवं बजरंगदल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा के नेतृत्व में सैकडों लोग थाना बन्नादेवी पहुंचे। और गोपाष्टमी के दिन गोकशी की घटना पर विरोध जताया। जिस पर बन्नादेवी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार दुबे ने सभी हिन्दू वादियों को शांत करते हुए कहा कि दोनों ही गौकश पुलिस ने पकड़ लिए हैं और दोनों पर ही गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी कोतवाल द्वारा आश्वस्त किए जाने पर सभी हिंदूवादी शांत हुए और थाने से लौट गए। मीडिया को जानकारी देते हुए अलीगढ़ की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार माननीय योगी जी के नेतृत्व में गौ रक्षा एवं गौ सेवा को लेकर निरंतर कार्य कर रही है उसके बाद भी एक वर्ग के हौसले इतने बड़े हैं कि वह गोपाष्टमी के पावन दिन पर भी इतनी घ्रणित घटना करने से बाज नहीं आ रहे अलीगढ़ प्रशासन को तत्काल प्रभाव से योजना बनाकर ऐसे क्षेत्र जहां गोकशी की संभावनाएं आये दिन बनी रहती हैं वहां एक अभियान चलाना चाहिए और अलीगढ़ जैसे संवेदनशील शहर में गोकशी पर पूर्णविराम लगना ही चाहिए। बजरंगदल महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार को गौ हत्या पर फांसी की सजा का कानून बनाना चाहिए। जब तक ठोस कानून नहीं बनेगा इनके हौसले परास्त नहीं होंगे गोपाष्टमी के दिन गोकशी हृदय में तीर की तरह चुभती है जबकि आज सभी गौशालाओं में लोग गायों का पूजन करेंगे एक विशेष समुदाय के द्वारा प्रातः गौहत्या होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह जानकारी हिंदूवादी संगठन महानगर मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त ने दी । थाना बन्नादेवी में मुख्य रूप से मौजूद पूर्व महापौर शकुंतला भारती बजरंग दल महानगर संयोजक गौरव शर्मा महानगर अध्यक्ष शेखर शर्मा महानगर उपाध्यक्ष मयंक कुमार महानगर मंत्री रितेश वर्मा प्रमोद सिंघल राजेंद्र शर्मा यश पंडित यश पंडित केशव गोलू गौरव महेश्वरी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।