अलीगढ़ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा 8अक्टूबर 2019 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधुप्रकाश पाल, उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जधन्य तरीके से हत्या कर दी गई।इस घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है जिसको लेकर आज बजरंग दल के सैंकड़ों की संख्या में कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसने कहा गया कि बंगाल, वहाँ के हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है। बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक शंख्या के कारण उनके वोटो की लालची ममता सरकार भी न केवल उनके असवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है बल्कि उनको हिन्दू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है पिछले अनेक वर्षों से पश्चिम बंगाल के हिन्दू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आतंकित व प्रताड़ित किया जा रहा है। आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है । बजरंग दल आज 15 अक्टूबर 19 को देशव्यापी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से यह माँग करता है निम्न मांग करता है
1.पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
2.बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सी बी आई जाँच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाय।
3.पश्चिम बंगाल में NRC लागू किया जाय तथा बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बंग्लादेश भेजा जाए।
4.नागरिकता बिल में संशोधन कर बंग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिन्दुओ को भारत मे नागरिकता दी जाय व उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाय।
5.पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही की जाय।
ज्ञापन में बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित बंधु प्रकाश और उसके परिवार की नृशंस हत्या को लेकर आज बजरंगदल महानगर अलीगढ़ द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को जिलाधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। बजरंग दल द्वारा यह ज्ञापन संपूर्ण देश के जिला केंद्रों पर दिया गया है बजरंगदल ने इस ज्ञापन को देशव्यापी कार्यक्रम के रूप में लिया है। बंधु प्रकाश के परिवार की हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें मृत्यु दंड की सजा मिले एवं बंगाल सरकार को हटाकर वहां पर राष्ट्रपति शासन लगे बंगाल के अंदर निरंतर हिंदुओं का कत्लेआम पिछले समय देखने को मिला है ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। अन्यथा की दृष्टि मे जो हालात कश्मीर में बने हैं वही हालात जल्द ही बंगाल में भी पैदा हो सकते हैं। देश के अंदर किसी भी हिंदू का उत्पीड़न बजरंगदल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।