अलीगढ़ बॉलीवुड की धकधक गर्ल के नाम से प्रसिद्ध सुपरस्टार माधुरी दीक्षित मुम्बई के ग्रांड हयात होटल में देश व विदेश की विभिन्न प्रतिभाशाली हस्तियों को आगामी 12 अक्टूबर को सम्मानित करनें जा रही हैं। एक संस्था द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में जहां देश की नामी गिरामी हस्तियों को माधुरी दीक्षित सम्मानित करेंगी वहीं,अलीगढ़ की समाजसेवी महिला काजल धीरज व बाल कलाकार हिमाद्री धीरज को भी सुपरस्टार के हाथों सम्मानित होनें का गौरव मिलेगा।शहर की इन प्रतिभाशाली माँ- बेटी का चयन उप्र से वीमेन एम्पोरमेंट के लिये गृह लक्ष्मी फाउंडेशन की अध्यक्ष काजल धीरज व डायनमिक बाल कलाकार के रूप में हिमाद्री धीरज का किया गया है।इतनी बड़ी उपलब्धि को एक सपना साकार होनें जैसा बताते हुए,इसे दोनों ने माता रानी की कृपया व बुजुर्गों का आशीर्वाद बताया है।
सादर आभार सहित पंकज धीरज चेयरमैन मानव उपकार संस्था अलीगढ़