अलीगढ़ अकराबाद के राष्ट्रीय इण्टर कालेज में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य के द्वारा वुधवार को पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आये विद्यालय के पूर्व छात्रों को प्रतीक चिन्ह व शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर कालेज प्रबंधक गोपालकृष्ण व अध्यक्ष डा.नगेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव , मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद मथुरा डा.शेरपाल सिहं,दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डा.संजीव गौतम, इंजीनियर कालीचरण, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी विनोद यदुवंशी,
सूपरटेंड इंजीनियर सिचाई विभाग योगेन्द्र कुमार, प्रमुख व्यवसायी उत्तराखंड कुलदीप सिंह राना, धर्मसमाज महाविद्यालय में प्रोफेसर डा.क पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह, अकराबाद प्रधानपति एवं समाज सेवी डा.अनीसुर्रहमान सिद्दीकी, इंजीनियर नसीर अहमद, नोएडा कालेज प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह, बबलू सिंह, बांबी,जयंत कुमार, लालू आदि मौजूद रहे। वहीं पूर्व छात्रों ने गुरुजनों के द्वारा छात्ररत्न मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है।