अलीगढ़ के बन्नादेवी थाने की पुलिस ने गत शुक्रवार की रात्रि को हुई ईशू हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।पुलिस इन आरोपियों की फरार मां की तलाश में जुटी हुई है।एसपी ग्रामीण मणीलाल पाटीदार ने बताया कि गत 20 सितम्बर की शाम मौहल्ला शिवपुरी मस्जिद वाली गली निवासी डीजे संचालक ईशू पुत्र स्व.हरस्वरूप घर से निकला था और 21 सितम्बर की प्रातः उसका खून से लथपथ शव घर से कुछ दूरी पर मिला था।पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि पवन पुत्र पप्पू सिंह दिवाकर निवासी धोबी वाली गली शिवपुरी के भी चाकू लगा था।यह घटना प्रेमपाल उर्फ लल्ला उर्फ पप्पू, उसके भाई धर्मेन्द्र उर्फ कन्हैया लाल उर्फ अनिल उर्फ कान्हा पुत्रगण मुरारी लाल उर्फ मुरलीधर निवासी शिवपुरी और इनकी मां मीना ने की थी। पुलिस इनकी तलाश मेे जुटी थी और सूचना पाकर मौहल्ला डोरी नगर थाना गांधी पार्क स्थित राजेश उर्फ तहसील पुत्र मेघ सिंह के घर पर छापा मारा।पुलिस ने वहाॅ से प्रेमपाल व धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। इनकी मां अभी फरार है।