आस पास क्षेत्र में नहीं लगी कोई खबर रात ही रात में किया सारा माल गायब
अलीगढ़ थाना बन्नादेवी क्षेत्र भीकमपुर गांव में कस्बा जामुन भुखरावली थाना बन्नादेवी चौकी सारसौल क्षेत्र में कुवंरपाल सिंह निवासी भुखरावली मैं रहते हैं वह अपना बैटरी का कारखाना चलाते हैं जहां पर बैटरियां बनती हैं कल देर रात्रि को कुछ चोर उनके कारखाने में घुस आए और बैटरियों से भरा सारा माल लोहे के कबाड़ तांबे के तार 25 नई बैटरियां लगभग 700 किलो कबाड़ का सामान चोरी कर ले गए। कुंवरपाल के अनुसार उनका चार लाख का माल चोरी कर ले गये। अचंभे की बात यह है कि देर रात्रि में चोरी कारखाने में से कोई 10 मिनट का काम नहीं घंटों का काम है और किसी भी क्षेत्रवासी को भनक तक नहीं लगी देर रात्रि में1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक के बीच में 2 घंटे में सारा माल ले उड़े शातिर चोर। जब सुबह कुंवर पाल सिंह अपने कारखाने आए तो उन्होंने देखा कारखाने का कुंदा टूटा हुआ पड़ा है और उनकी रखी नई बैटरी सभी गायब हैं और कबाड़ का माल भी जंगले में से लटक रहा था सारा माल कबाड़ का उनका गायब मिला तो उनके होश उड़ गए। कुवंरपाल सिंह ने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया। पुलिस इसकी जांच में जुटी है थाना बन्नादेवी में एक तहरीर दे दी है।