अलीगढ़ धर्मजागरण के पूर्व संयोजक और छात्रनेता सौरभ चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर एएमयू के इतिहासकार प्रॉफेसर इरफान हबीब की भारत के खिलाप जासूसी की जांच कराने की मांग करते हुए लिखा है कि उनको अंदेशा है कि भविष्य में भारत-पाकिस्तान में कोई युद्ध हुआ तो एएमयू की धरती से जासूसी निष्चित है। सौरभ चौधरी ने कहा कि एएमयू में अनेकों बार देश विरोधी गतिविधि होती रही है व पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की तस्वीर की भरपूर्ण हिमायत संस्थान की धरती पर हो चुकी है और फिलहाल ही में भारत सरकार द्वारा देशहित में कश्मीर से हटाई गई धारा 370 और 35A पर भी एएमयू से विरोध के सुर उठ चुके है तथा उन्होंने कहा कि संस्थान में पढ़ने वाले 60 फीसदी छात्र अन्य-अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से पाकिस्तान के सम्पर्क में है जो भारत की लिए हानिकारक है। तत्काल प्रभाव से छात्रों सहित देश के खिलाप बोलने वाले इरफान हबीब की गोपनीय जांच कराई जाए। जिन्ना की तस्वीर उतारने पहुची टीम का नेतृत्व करने वाले छात्रनेता सौरभ चौधरी को जिन्ना बबाल के दौरान पुलिस ने तीन दिन नजरबंद रखा था।