अलीगढ़ सपा महिला मोर्चा की पूर्व महानगर अध्यक्ष एवंम वरिष्ठ सपा नेता रुबीना खानम ने अलीगढ़ पुलिस कप्तान श्री आकाश कुल्हारी से देहली गेट थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की उन्होंने कहा कि एक 16 वर्षय बच्ची का कुछ बदमाश उसके घर से अपहरण करलेते है उसकी हत्त्या तक करदी जाती है और पुलिस थाने में सोती रहती है यह शर्मनाक है आज अलीगढ़ में महिलाओ के खिलाफ़ अपराध अपने चरम पर है पिछले 1 महीने में ही कई हत्त्याओ की घटनाए घट चुकी है महिलाओ और बच्चियों का जीना मुश्किल होगया है भाजपा शासन में महिलाओ की जान की कोई कीमत नही रही आज भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा महिलाओ को मुह चिड़ा रहा है कहा है हमारे जनप्रतिनिधि कहा है हमारे माननीय सासंद जब कानून वेव्स्था की बात आती है जब महिलाओ की निर्मम हत्त्या करदी जाती है तब हमारे जनप्रतिनिधि कियु नदारत रहते है सासंद महोदय आपकी सक्रीयता तो लाजवाब रही है आपने तो जिन्नाह की फ़ोटो एएमयू से निकलवा कर पाकिस्तान पोहचाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया था लेकिन जब बात महिलाओ पर हो रहे अत्ययाचार और उनकी निर्मम हत्याओं की आती है तो माननीय सासंद चुप्पी साध लेते है कुछ तो बोलिए जनाब जिन्नाह की फोटो तो बेजान थी आज तो जीवित बच्चियों की हत्याएं की जरही है भाजपा के जनप्रतिनिधियों को यह स्मरण रखना चाहिए की उनको लोकसभा और विधान सभा पोहचाने में अलीगढ़ की नारी जाति की आधी आबादी का महत्पूर्ण योगदान है और अगर आज अलीगढ़ की महिलाए ही सुरक्षित नही तो हम आपको भी चैन से नही बैठने देगे हम और हमारी पार्टी पीड़ितों के साथ है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम हर संघर्ष करेगे