अलीगढ़ रोटरी क्लब पर्ल की ओर से शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक रामघाट रोड स्थित होटल में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रो में अपना तन व मन से पूर्ण योगदान देने वाले १४ शिक्षकों को शाल उड़ाकर व पत्रक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहमंण्लाध्यक्ष शलभ मित्तल, पूर्व अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, योगेश गोयल व अजय बंसल दृारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व रोटरी जनक पॉल हैरिस के चित्र के समक्ष दीप जलाकर एवं माला पहनाकर विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद अध्यक्ष नीरेद्र शर्मा ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुऐ शिक्षकों द्वारा देश के भावी नागरिकों के निर्माण में करे जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। संयोजक पुनीत अग्रवाल व निक्की अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षकों का परिचय सदन से कराते हुए रोटेरियन साथियों से माला व शाल पहनवाकर एंव प्रशस्ति प्रत्रक देकर सम्मान कराया। सम्मान पाने वालों में फ़ादर जोस अकरा, अशोक अंजुम, श्याम कुन्तेल, नवनीत कुमार, सुनीता सिंह, डॉ ईन्दिरा अग्रवाल, भुवनेश शर्मा, रिचा सैनी, पंकज कुमार, जगदीप कौशल, बबीता राजपूत, आंकाशा गौड़, नीरू सिंह, मीना गुप्ता आदि रहे। सचिव विमल वाष्णैय ने सभी आगंतुको का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन गुप्ता, अतुल अग्रवाल, नितिन स्वरूप, राजेश पटेल, सचिन आर्य, आलोक झा, राजेश गुप्ता, सुशील कुमार, मनोज कुमार, हर्षिता, सुची, दिप्ती आदि का सहयोग रहा।
संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता