अलीगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 33 प्रतिशत सीट वृद्धि को लेकर श्री वाष्णोय महाविद्यालय में एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन और उसके बाद कुलपति संबोधित एक ज्ञापन प्राचार्य महोदय को सौंपा। प्रदेश सहमन्त्री सीटू चौधरी ने कहा जो विश्वविद्यालय ने पूर्व में कॉलेजों के लिए सीट आवंटित की गई थी वह बहुत समय पूर्व की गई थी लेकिन आज की स्थिति यह है कि हजारों की संख्या में छात्र इंटर में पास हो रहा है। कि कॉलेज में जल्द से जल्द के 33 प्रतिशत सीटों की वृद्धि की जाए की जब राज्यपाल महोदय ने आगरा विश्वविद्यालय वीसी के लिए कह दिया है कि आप अपनी सुविधा अनुसार कॉलेजों में सीट बढ़ा सकते हैं तो फिर विश्वविद्यालय प्रशासन किस बात का इंतजार कर रहा है। और विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में भी इसके लिए एक ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया था लेकिन विश्वविद्यालय वीसी बिल्कुल ही छात्रों के प्रति नकारात्मक भाव लेकर काम कर रहे हैं।आज का यह धरना प्रदर्शन सांकेतिक है अगर जरूरत पड़ती है तो
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं। महानगर सहमन्त्री अमित चौधरी ने कहा कीबड़ी मात्रा में छात्र-छात्राएं इंटर में पास हुई है लेकिन कॉलेजों में सीमित सीट होने के कारण वह सरकारी कॉलेजों में एडमिशन से वंचित रह गए और छात्र-छात्राओं की पहली प्राथमिकता सरकारी या अर्ध सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने की रहती है लेकिन सीट कम होने के कारण वह छात्र-छात्राएं कॉलेजों में एडमिशन से वंचित रह जाते हैं विद्यार्थी परिषद चाहता है कि जल्द से जल्द कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीट वृद्धि की जाए फ्री छात्र छात्राओं के प्रवेश सुनिश्चित हो। धरने को सभी छात्र नेताओं ने संबोधित किया धरने में प्रमुख रूप से विभाग संगठन मन्त्री योगेन्द्र वर्मा,पंकज आर्य,अंकित शर्मा,करन आर्य,हितेन्द्र,अरून,अनिल,कृष्णा,सतेन्द्र यादव,विशाल,शिवम वर्मा,सिद्धान्त,शुभम शर्मा,भूपेन्द,लोकेश,विमल कुमार,अमित कश्यप,अमित पचौरी,ब्रज किशोर,अनिल कुमार,देवेन्द्र शर्मा,आकाश कुमार,सुदर्शन,दीपक शर्मा,सचिन,मंयक,जीतू,ज्ञानेन्द,मानीषा,विमल,गौतम,अमन,जातिन,सनी,उमा ठाकुर,पूजा,शिवानी,काजल,नेहा, आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता