अलीगढ़ में मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में जीटी रोड स्थित डीएस डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।क्लब की टीम ने कदम तुलसी नीम पीपल और बरगद के पौधे रोपित किए । क्लब के अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल ने कहा कि अपने और अपने परिवार के लिए तो हर कोई हर संभव प्रयास करता है लेकिन मेरी देश के हर नागरिक से अपील है कि थोड़ा योगदान प्रकृति के लिए भी करें जैसे कि पौधे लगाएं जल बचाएं पशु पक्षियों की रक्षा और सेवा करें । इस अवसर पर आचार्य विमल वेद पाठी जी एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल डॉक्टर सतीश यादव गगन अग्रवाल एडवोकेट लोकेंद्र सक्सेना शिवांश शर्मा सतीश गुप्ता अखिलेश अग्रवाल एडवोकेट मुकेश कुमार गुप्ता केपी भारद्वाज नरेंद्र कुमार विष्णु गोपाल दीपक जैन आदि सदस्यगण उपस्थित थे ।