अकराबाद छेत्र में सड़क हादसे में दम्पति समेत 6 लोग घायल हो गए जाम रहने से कई घंटे एम्बुलेंस जाम में फस गयी नानऊ के समीप ट्रक की चपेट में बाइक सबार दम्पति गांव नौखेड़ा निवासी राधे पुत्र नामेस्वर पत्नी व् वच्चा घायल हो गया गांव नगला पतेल निवासी लवकुश पुत्र ,सतेंद्रपाल सिंह बाइक पिसलने से घायल हो गया गांव गोपी के समीप बाइक भिड़ते में रामप्रकाश व् ओमवीर निवासी सिकंदराराऊ तथा मुकेश व् गुड्डू निवासी अलीगढ घायल हो गए गाव गुडमई निवासी जमींखा पुत्र गुल्लमोह्मद चलती भेसा बुग्गी से गिर कर घायल हो गए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की टीम ने सहयोग किया राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली से आयोग के चेयरमैन श्री रविंद्र सिंह तौमर जी राष्ट्रीय महासचिव संतोष शर्मा जिलाअध्य्क्ष रूबी तोमर राष्ट्रीय सचिव निर्मला देवी