अलीगढ़ में अचल सरोवर की मछलियों को जीवित बचाने के लिए नगर आयुक्त ने मंगाई वाटर एयर रेटर मशीन। गत दिनों आंचल सरोवर में ऑक्सीजन की कमी से मृत हुई मछलियों के बाद बची हुई मछलियों को बचाने के लिए नगर आयुक्त प्रकाश पटेल ने तत्काल वाटर एयर रेटर मशीन मंगवाई है। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा इस मशीन के प्रयोग से आंचल सरोवर में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि होगी और मछलियां को लाभ मिलेगा. आंचल सरोवर पर प्रभारी अधिकारी वर्कशॉप अजीत कुमार राय वर्कशॉप सहायक धर्मवीर सिंह मीडिया सहायक एहसान रब ने मौके पर मौजूद रहकर इस मशीन को अचल सरोवर में लगवाया। प्रभारी अधिकारी वर्कशॉप अजीत कुमार राय ने बताया एयर रेट मशीन की मदद से आंचल सरोवर में शेष बची मछलियों को जीवन मिलेगा और साथ ही आंचल सरोवर में सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए मथुरा से किराए पर नाव मंगवाए जाने के साथ-साथ अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की जा रही है। अचल सरोवर के आसपास की क्षेत्रीय जनता द्वारा नगर आयुक्त द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर एयर रेट मशीन मंगवाई जाने की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया