अलीगढ़ साईं कॉम्प्लेक्स हाथरस अड्डे पर बड़ी घूम धाम से हरियाली तीजो का कार्यक्रम मनाया साथ साथ जन्माष्टमी का उत्सब भी किया। अनीता जैन के आवास पर हरी हरी साड़ी हाथों में मेहदी लगा सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने ढोलक की थाप पर नृत्य किया और विभिन्न प्रकार के खेल खेले। मल्हार गाई, मेंहदी लगाई तथा तीज क्वीन बनी महिला को पुरुस्कृत किया गया। साथ साथ जन्माष्टमी का भी उत्सब मनाया बच्चों को कृष्ण-बलराम स्वरूप बना कर झूला झुलाया। गोपियां बनी महिलाओं ने राधा कृष्ण गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति की। उपस्थित महिलाओं में अनिता जैन,दीपू शर्मा, ममता जैन,शिवा पाठक, संजू, इंदु, संगीता, नीलम वाष्णेय, अंजना, मधु जैन,शशि,प्राची नीलम,रजनी, रेखा,आदि मौजूद रहे।