अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाका स्थित पुलिस लाइन में उस वक्त हंगामे का माहौल बन गया, जब एक पति-पत्नी के बीच महज 500 रुपये के मोबाइल को लेकर झगड़ा शुरू हो गया, झगड़े के बाद पति पत्नी में खींचतान और मारपीट तक की नौबत आ गई, पति का आरोप था कि उसकी पत्नी ने उसका मोबाइल छीन लिया है, तो वहीं पत्नी का आरोप है कि इसके अन्य किसी युवती और अपनी रिश्ते की भाभी से अवैध संबंध है, जिसका विरोध करने पर नौबत यहां तक आ चुकी है, तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस तरह से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है और एक दूसरे के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट तक कर रहे हैं, इस खींचतान के दौरान महिला के हाथ में चोट भी लग गई, जिससे खून निकल आया, यह पूरा वाक्य देखते हुए मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, इसी बीच महिला थाना इंचार्ज मय फोर्स के आ गई और दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई, इस पूरे मामले पर एसपी क्राइम का कहना है कि पति पत्नी के बीच का झगड़ा था जो कि अक्सर हो ही जाता है, फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी