अलीगढ़ में आज 15 अगस्त के मौके पर देशभर में हर्ष व उल्लास के साथ खुशियों के साथ 73वां स्वतंत्र दिवस भारतीय त्योहारों की तरह मनाया जा रहा है, जिसमें सभी धर्मों के लोग चाहे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी भारतीय बढ़-चढ़कर अपने देश के लिए खड़े होने को तैयार हैं इसी क्रम में अलीगढ़ के दो बार के विधायक रहे हाजी जमीर उल्ला खान ने अलीगढ़ के घास की मंडी मोहल्ला रंगरेजान काला महल मैं स्कूल मैं तिरंगा लहराया, स्कूल के बच्चों के साथ
स्वतंत्रता दिवस मनाया और उन्हें देश भक्ति के बारे में बताया,उसके बाद जनता में मिठाईयां,वितरण की और उसके बाद सभी राहगीरों को शरबत बाटा गया उसके बाद हाजी जमीरउल्लाह खान ने लंकराम कोठी के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर तिरंगा फहराया,पूर्व विधायक हाजी ज़मीरउल्लाह खान ने सभी देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि आज का दिन आज़ादी का दिन है और हम सभी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समुदायों को मिलकर इसे त्योहार की तरह मनाना चाहिए इस अवसर पर मुस्ताक अहमद,मोहम्मद इमरान खान, इमरान घोसी,माज़ रहमान, शाहनवाज विंटर,शाहरुख,अरशद,अब्दुल्लाह, मोहसिन आदि मौजूद रहे।