अलीगढ़ खैर विद्युत समस्या के सिलसिले में अधिशासी अभियंता पंचम के खैर स्थित कार्यालय गये क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश तौमर को अधिशासी अभियंता ने वापस लौटा दिया तथा कहा उनके कार्यालय में बिना पूछे जो आयेगा वह उसे वापस लौटा देगें। पीडित पूर्व ब्लाक प्रमुख ने सूबे के मुख्यमंत्री व दक्षिणांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर लोगों से अभद्र व्यवहार करने वाले अधिशासी अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्रवाही करने तथा खैर से अन्यत्र तवादला किये जाने की मांग की है। पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश तोमर ने बताया कि विद्युत समस्या से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अभियंता पंचम कार्यालय की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। जिससे अधिशासी अभियंता बौखला गये हैै। अपने आप को खैर विधायक अनूप प्रधान का रिश्तेदार बताकर लोगों को परेशान करना उनकी दिनचर्या है। मंगलवार को विद्युत बिल सम्बन्धी कार्य के लिये वह कस्वा स्थित अधिशासी अभियंता पंचम कार्यालय गये तो कार्यालय में उन्हें देख अधिशासी अभियंता भडक गये तथा कहा बिना उनकी अनुमति के कार्यालय में कोई नही आयेगा। विभिन्न तरीकों से उत्पीडन कर रहे अधिशासी अभियंता चन्दनप्रकाश के खिलाफ पूर्व ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री सहित अन्य आला अधिकारियों को पत्र भेजकर भाजपा समर्थित लोगों का उत्पीडन करने वाले अधिशासी अभियंता के खिलाफ विभागीय जांच कराये जाने तथा खैर से अन्यत्र तवादला किये जाने की मांग की है। अधिशासी अभियंता चन्दन प्रकाश ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के आरोपों को निराधार बताया है।
विशेष संबाददाता
कैलाश गोयल