ट्रिपल तलाक में संशोधन के बाद अलीगढ़ में पहली बार ट्रिपल तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है, पीड़िता की शिकायत के बाद एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया था, मुकदमे को गंभीरता से दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी निवासी एक शिक्षिका को उसके पति द्वारा 100रुपये के स्टांप पर डांक के माध्यम से ट्रिपल तलाक भेजने का मामला सामने आया है, पुलिस ने शिकायत के आधार पर जाँच कर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है, यह मुकदमा ट्रिपल तलाक का संशोधन के बाद पहली बार थाना क्वार्शी में दर्ज किया गया है।पीड़ित शिक्षिका अंजुम के अनुसार उसका निकाह शहंशाह बाद निवासी सलीम खाँन से 2005 हुआ था, तभी से दहेज़ की
लगातार मांग की जाने लगी, पत्नी ने जैसे तैसे करके एक मकान बनवा लिया बस उसी मकान को अपने नाम करवाने के लिए पति आवश्यक रूप से दबाव बनाने लगा, मकान नाम नहीं करने पर पति ने रजिस्ट्री के माध्यम से पत्नी को 1 जून को तलाक दे दिया जिसके बाद ट्रिपल तलाक़ रजिस्ट्री के माध्यम से पीड़ित को मिला, पीड़ित अंजुम के पुलिस से शिकायत और जांच करने के बाद पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है, सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है, उन्होंने बताया कि कानून बनने के बाद अलीगढ़ में ट्रिपल तलाक का पहला मामला दर्ज किया गया है।