अलीगढ़ में संगठन के संयोजक विक्रांत गर्ग ने बताया की सुषमा स्वराज जी के अकस्मिक निधन से स्तबध हूं, भारतीय जनता पार्टी की आत्मा रही, वे स्नेही, हंसमुख, निडर, निर्भीक जन -जन की लाडली भारतीय राजनीतिक का देदीप्यमान सितारा थी,जिन्होने उनको काम करते हुए देखा है वे सदैव उनसे प्रेरणा लेते रहे हैं, वे सदैव बेदाग रही, भाजपा की व देश की अपूरणीय क्षति हुई है मै दिवंगत आत्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं मोक्ष प्रदान करें! संस्था के सभी सदस्यों ने सुषमा स्वराज जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी अंत में सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा श्रद्धांजलि देने वालों में मोंटू पिल्लई,राज सक्सेना,गगन अग्रवाल,अजय शर्मा,आकाश,युगांक गुप्ता,शिखर अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल,आनंद सक्सेना,रानू, मौजूद रहे।