अलीगढ़ में सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में कलुआ के वार्ष्णेय सेवा सदन में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का उद्घाटन ज्ञानेंद्र मिश्रा अध्यक्ष उड़ान सोसाइटी एवं जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल लोधी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया। विभिन्न गांव के युवा मंडलों से 15 से 29 आयु वर्ष के 80 युवाओं ने भाग लिया । ज्ञानेंद्र मिश्रा जी व बाबूलाल लोधी ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जल शक्ति अभियान एवं स्वच्छता अभियान के तहत युवाओं को सम्बोधित किया और बताया कि कैसे हम जल संरक्षण एवं जल संचय में अपनी भागीदारी दे सकते हैं जिसके विभिन्न प्रकार जैसे कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग , ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंगकल इरीगेशन जैसे महत्वपूर्ण तरीकों से जल संरक्षण के उपाय बताये और युवाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई | इस मौके पर गीता सिंह ग्रामीण सेवा शिक्षा समिति की अध्यक्ष भी मौजूद रहीं उन्होंने
लड़कियों से बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के नारे बुलंद कराए | इस कार्यक्रम के संयोजक प्रिंस कुमार , संगीता राजपूत जिला युवा स्वयं सेवक ने किया | इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर नजर आए इस पावन कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक हरिहर नाथ वर्मा ,महिपाल सिंह, धनंजय उपाध्याय , दीपक कुमार , राकेश कुमार , पप्पू लोधी प्रधानाचार्य , ग्राम प्रधान, ब्लॉक मैनेजर जितेंद्र सिंह, यश प्रताप सिंह , तनय शर्मा पंचायत सेकेट्री आदि लोग मौजूद रहे पड़ोस युवा संसद के जरिये युवाओं को सरकारी योजनाओं से जागरूक करने के साथ ही इस बात का आह्वान किया गया कि वह अपने आस पास के गाँव गाँव जाकर जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान से जोड़ें।
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी