अलीगढ़ तुर्कमान गेट पर भाजपा नेताओं ने लड्डू बांटकर सरकार के फैसले का स्वागत मिष्ठान वितरण कर किया । आज सरकार द्वारा आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 हटाये जाने पर शहर भर में खुशी का ठिकाना नहीं रहा हर जगह भाजपा सहित अन्य हिन्दुवादी दल जोरों से मोदी सरकार से फैसले से खुश होकर जगह जगह मिष्ठान वितरण एंव आतिशबाजी का कार्यक्रम कर रहें हैं एेसे ही आज तुर्कमान गेट पर भाजापा नेता विनय वार्ष्णेय के नेतृत्व में आज मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया । जो कि वहां पर भाजापा के युवा नेता विनय वार्ष्णेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 भारत के संविधान में दो ऐसे आर्टिकल है जो कि जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार प्रदान करते हैं. “दिल्ली एग्रीमेंट” सन 1952 में जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला और भारत के प्रधानमंत्री नेहरु के
बीच हुआ था. इस समझौते में भारत की नागरिकता को जम्मू और कश्मीर के निवासियों के लिए भी खोल दिया गया था अर्थात जम्मू और कश्मीर के नागरिक भी भारत के नागरिक मान लिए गये थे. सन 1952 के दिल्ली अग्रीमेंट के बाद ही 1954 का विवादित कानून ‘अनुच्छेद 35A’ बनाया गया था जो अब भारत के सर्वश्रेष्ठ सरकार ने सबकी परेशानियों का हल कर दिया सरकार ने दोनों ही आर्टिकल को समाप्त कर देश को खुशी में डूबने को मजबूर कर दिया है । लड्डू वितरण का कार्यक्रम मुख्य रुप से मौजूद हरिओम अग्रवाल , योगेश , देवीशरण, बनबारी चाचा, भजनलाल, राकेश, राजकुमार प्रधान, मुकेश, नितिन अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी