अलीगढ़ में मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में जीटी रोड स्थित डी एस डिग्री कॉलेज के धरमेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन सावन सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया गया क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने कहा कि साल के 12 महीनों में सावन का महीना बहुत ही पावन माना जाता है हरियाली की वजह से यह महीना महादेव जी को बहुत प्रिय है सावन के सोमवार और शिवरात्रि को महादेव जी की पूजा के साथ रुद्राभिषेक का बहुत पुण्य मिलता है आचार्य विमल वेद पाठी जी ने पूरे विधि-विधान के साथ क्लब के सभी सदस्यों को धर्मेश्वर महादेव जी का मंत्र चरण के साथ रुद्राभिषेक और पूजन कराया क्लब के अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल ने कवि प्रेम किशोर पटाखा जी का पूरा मान सम्मान किया एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने प्रसाद वितरण करने के बाद सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम में आचार्य विमल वेद पाठी रेशू अग्रवाल कवि प्रेम किशोर पटाखा भुवनेश अग्रवाल सतीश यादव गगन अग्रवाल लोकेंद्र सक्सेना शकुंतला देवी प्रमोद शर्मा दीपक पंडित अखिलेश अग्रवाल आचार्य हेमंत शास्त्री नरेंद्र कुमार सतीश गुप्ता केपी भारदाज वीरदत्त मिश्रा आदि उपस्थित थे
संबाददाता दीपक शर्मा