अलीगढ 30 जुलाई प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रघुवीरपुरी केन्द्र द्वारा स्वर्णिम भारत में मीडिया की भूमिका’’ विषय पर एक मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह रहे। मण्डलायुक्त का बैज लगाकर स्वागत बी.के.सुनीता बहिन ने किया। आज समाज में अनाचार, पापाचार,भष्टाचार एवं अन्याय का बोलबाला है। ऐसे में सामाजिक परिवर्तन लाने, जीवन में खुशी एवं आनन्द लाने में मीडिया का अहम योगदान है। यह विचार अलीगढ के मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह ने ब्रह्माकुमारिज के अलीगढ सेवाकेन्द्र व्यक्त किये।ब्रह्माकुमारी बहिनें विश्व परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
इस अवसर पर अलीगढ मण्डल के सहायक सूचना निदेशक अकील अहमद मीडिया लोकतंत्र का चैथा एवं महत्वपूर्ण स्तंभ है एवं यह लोगों एवं समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकता है। इसके लिए मीडिया का निष्पक्ष एवं स्पष्ट होना आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य वक्तव्य देते हुये माउन्ट आबू से आये ओमशांति मीडिया के मुख्य सम्पादक बी.के.गंगाधर भाई ने कहा कि मीडिया में समाज में परिर्वतन लाने की क्षमता है। दिल्ली से आये स्वतंत्र पत्रकार भ्राता अनुज ने मीडिया के कार्यक्षेत्र में सकरात्मकता एवं मूल्यों के समावेश द्वारा लाये परिवर्तन में अपने अनुभव व्यक्त किये और उन्होंने कहा कि मूल्यनिष्ठ मीडिया समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बी.के. सुनीता बहिन ने सभी से राजयोग सीखने का आव्हान किया। इस अवसर पर बरेली से आये बी.के.शरद भाई ने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम का आयोजन ओमशांति मीडिया के 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया था। अंत मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह, सहायक सूचना निदेशक अकील अहमद एवं ओमशांति मीडिया के मुख्य सम्पादक बी.के.गंगाधर को शाॅल उढ़कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित बी.के. सुनीता बहिन ने किया
संबाददाता दीपक शर्मा